अखिलेश ने 191 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की 

 यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में  पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें उन्होने अपने चाचा शिवपाल यादव को जसवंत नगर से टिकट दिया है।;

Update: 2017-01-20 18:24 GMT

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शुक्रवार को 191 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में  पहले और दूसरे चरण के उम्मीदवारों की सूची जारी की जिसमें उन्होने अपने चाचा शिवपाल यादव को जसवंत नगर से टिकट दिया है और बेनीप्रसाद वर्मा के बेटे राकेश वर्मा का टिकट कटा। इतना ही नहीं आजमखान रामपुर से चुनाव लडे़ंगे और उनके बेटे अबदुल्ला को स्वार से टिकट मिला। वहीं अकिलेश ने दांगी नेता अतीक अहमद को अपनी लिस्ट में जगह नहीं दी ।

कानपुर कैंट से सपा के बाहुबली उम्मदीवार अतीक अहमद का नाम कट गया है। अखिलेश की पहली लिस्ट में 26.1 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी गई है। यानी की 191 उम्मीदवारों में 50 मुस्लिम उम्मीदवारों को जगह दी गई है, जबकि 39 दलित कैंडिडेट्स को जगह मिली हैं। वहीं इन सबके बीच मुलायम सिंह यादव ने बेटे अखिलेश को आर्शीवाद दिया है। उन्होंने कहा कि पार्टी में सबकुछ ठीक है। पार्टी के लिए प्रचार भी करूंगा।

Tags:    

Similar News