लखनऊ : 11 सौ लोगों को अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाने पर नोटिस जारी किया

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने 11 सौ लोगों को अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाने पर नोटिस जारी किया है;

Update: 2018-01-18 15:08 GMT

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जिला प्रशासन ने 11 सौ लोगों को अवैध रूप से लाउडस्पीकर लगाने पर नोटिस जारी किया है। 

अपर जिलाधिकारी (पश्चिम) संतोष कुामार ने आज यहां बताया कि जिला प्रशासन धार्मिक स्थानों पर लगाये गये अनाधिकृत लाउडस्पीकरों के प्रयोग पर रोक लगायेगा। इस मामले में 11 सौ लोगों को नोटिस जारी किया गया है।

उन्होंने बताया कि पिछले दिनों बिना अनुमति लगाये गये लाउडस्पीकरों के मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी की गयी है। लाउडस्पीकर लगाने के लिये प्रशासन से 20 जनवरी तक अनुमति लेनी होगी। इसके बाद बिना अनुमति लगाये गये लाउडस्पीकरों के मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी। 

अपर जिलाधिकारी ने बताया कि लखनऊ में अधिकारियों ने 2,445 स्थानों की पहचान की है, जहां ग्रामीण और शहरी इलाकों में 43 पुलिस स्टेशनों के तहत धार्मिक स्थानों पर लाउडस्पीकर नियमित रूप से इस्तेमाल किए जा रहे हैं।

उन्होंने बताया जिन 11 सौ लाेगों को नाेटिस जारी किया गया है उसमें से 543 पुराने लखनऊ, 469 टान्स गोमती क्षेत्र में है। 1,284 लोगों ने लाउडस्पीकर लगाने के लिये अनुमति मांगी है। इसके बाद ऐसे लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया जायेगा जिन्होंने लाउडस्पीकर लगाने के लिये प्रशासन से अनुमति नहीं ली है। 

इस बीच, एक धार्मिक स्थल पर लाउडस्पीकर रोकने की कोशिश में पुलिस को पीजीआई क्षेत्र में विरोध का सामना करना पड़ा। जनवरी के पहले सप्ताह में उत्तर प्रदेश सरकार ने पूरे राज्य के धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकरों के अनधिकृत उपयोग पर प्रतिबंध लगा दिया था।

Tags:    

Similar News