लखनऊ: कच्ची शराब पीने से 1 युवक की मौत 

उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में कच्ची शराब पीने के कारण एक युवक की मृत्यु हो गई।;

Update: 2017-11-17 17:30 GMT

लखनऊ।  उत्तर प्रदेश में लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र में कच्ची शराब पीने के कारण एक युवक की मृत्यु हो गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां बताया कि भदेसुआ निवासी मंशाराम का पुत्र सुरेन्द्र यादव (24) कल शाम भैजुआ दुकान से कच्ची शराब लेने के लिए घर से निकला था।

आज उसे मोहनलालगंज स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया । जांच के बाद डाक्टर ने बताया कि यहां अाने से पहले ही उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया शराब पीने से उसकी मृत्यु हुई हालांकि अभी पोस्मार्टम रिपोर्ट नहीं मिली है। सुरेन्द्र की एक वर्ष पहले ही शादी हुयी थी और वह मजदूरी करता था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

Tags:    

Similar News