लोया मामले की सुनवाई दीपक मिश्रा की पीठ करेगी
न्यायाधीश बी एच लोया की मृत्यु की विशेष जांच दल से विस्तृत तहकीकात कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई अब सोमवार को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ करेगी;
By : एजेंसी
Update: 2018-01-20 23:51 GMT
नई दिल्ली। न्यायाधीश बी एच लोया की मृत्यु की विशेष जांच दल से विस्तृत तहकीकात कराने संबंधी याचिका पर सुनवाई अब सोमवार को उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की पीठ करेगी।
इससे पहले, न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा की अध्यक्षता वाली खंडपीठ न्यायाधीश लोया की मृत्यु की जांच संबंधी याचिका की सुनवाई कर रही थी। न्यायाधीश लोया की मृत्यु उस समय हुई थी जब वह शेख सोहराबुद्दीन फर्जी मुठभेड़ मामले की सुनवाई कर रहे थे।
न्यायमूर्ति अरुण मिश्रा ने इससे पहले कहा था कि इस याचिका की सुनवाई उपयुक्त पीठ करेगी।
अनिता शेनॉय, तहसीन पूनावाला और बंधुराज संभाजी लोन ने याचिका दायर कर न्यायाधीश बी एच लोया की संदिग्ध मृत्यु की जांच की मांग है।