हरदोई में प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहबाद क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल के शव बाग़ में पेड़ पर एक साथ लटके मिलने से सनसनी फैल गयी।

Update: 2020-05-15 17:15 GMT

हरदोई । उत्तर प्रदेश में हरदोई के शाहबाद क्षेत्र में शुक्रवार को एक प्रेमी युगल के शव बाग़ में पेड़ पर एक साथ लटके मिलने से सनसनी फैल गयी।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया की शाहबाद कोतवाली इलाके के पेढ़वा गांव के रहने वाले एक ही बिरादरी के 21 साल का युवक और 20 साल की युवती के शव गांव से बाहर एक आम के बाग में एक ही पेड़ की डाल में एक साथ लटके मिले।

उन्होंने बताया कि दोनों एक ही बिरादरी और एक ही गांव होने के कारण दोनों के आपस में प्रेम संबंधों के कारण युवती के परिवार वालों ने युवती की शादी तय कर दी थी। युवती की शादी तय होने का पता चलने के बाद दोनों कल रात किसी समय अपने घर से चुपचाप बाहर निकल गए। दोनों के शव एक साथ बाग में एक ही पेड़ की डाल से लटके पाए गए। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्राथमिक तौर पर प्रेम प्रसंग का मामला जान कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस घटना के अन्य पहलुओं के बारे में भी जानकारी करने में जुटी हुई है लेकिन फिलहाल पुलिस पूरी घटना को प्रेम प्रसंग के नजरिया से जोड़कर देख रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News