प्रेमी ने खाया जहर

मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के किसी और के साथ चले जाने से दुखी होकर जहर खा लिया;

Update: 2017-07-27 14:51 GMT

भिंड। मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका के किसी और के साथ चले जाने से दुखी होकर जहर खा लिया।

नगर पुलिस अधीक्षक वीरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि देहात थाना क्षेत्र अंतर्गत जामना गांव में एक युवक पुष्पेंद्र सिंह भदौरिया (23) ने कल देर रात जहर खा लिया।

उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होश में आने के बाद उसके बयान लेकर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

वहीं युवक के पिता सुमेर सिंह का कहना है कि उनका पुत्र भिंड में एक युवती के साथ रह रहा था। एक सप्ताह पहले वह किसी अन्य युवक के साथ चली गई।

Tags:    

Similar News