कौशांबी में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली;

Update: 2019-11-13 01:27 GMT

कौशांबी। उत्तर प्रदेश में कौशांबी जिले के चरवा थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने फांसी लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली।

पुलिस ने बताया कि उदाथू गांव की गोरकी (16) और उसके प्रेमी ननकू (20) के शव प्रेमिका के घर के कमरे की छत के सहारे झूलते पाये गए। परिजनों के मुताबिक दोनो का प्रेम प्रसंग लंबे समय से चल रहा था जिसका परिजन विरोध करते थे।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस उपाधीक्षक डॉ कृष्णगोपाल ने बताया कि मामला संदेहास्पद है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने पर मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा।

Full View

 

Tags:    

Similar News