प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में एक कथित प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिनके शव आज सुबह एक पेड़ पर लटके बरामद किए गए।;
By : एजेंसी
Update: 2020-02-13 13:31 GMT
कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी जिले के रीठी थाना क्षेत्र में एक कथित प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिनके शव आज सुबह एक पेड़ पर लटके बरामद किए गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सुबह एक लड़की और लड़के के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या करने की सूचना मिली। पुलिस मौके पर पहुंची आैर पूछताछ में पता चला कि गांव की राखी रैकवार और राजा पटेल ने एक रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर लटकर आत्महत्या कर ली है। लोगों से पूछताछ में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया गया है। फिलहाल मामला दर्ज कर फांसी के कारणों की जांच की जा रही है।