भारत में अगले साल जून में परफॉर्म करेंगे लौव
अमेरिकी गायक और गीतकार लौव अगले साल जून में भारत के कई शहरों में परफॉर्म करने वाले;
By : एजेंसी
Update: 2019-11-18 18:11 GMT
नई दिल्ली। अमेरिकी गायक और गीतकार लौव अगले साल जून में भारत के कई शहरों में परफॉर्म करने वाले हैं। गायक अपने 'हाउ आईएम फीलिंग वर्ल्ड टूर- समर टूर ऑफ एशिया 2020' की शुरुआत भारत से करेंगे।
इस साल मई में भारत में परफॉर्म करनेवाले लौव ने कहा, "'हाउ आईएम फीलिंग वर्ल्ड टूर' के लिए सभी नए गानों और नए शो को लेकर काफी उत्साहित हूं। यह मेरा अब तक का सबसे बड़ा परफॉर्म होगा।"
इस दौरे की शुरुआत 16 जून से बेंगलुरू से होगी, जिसके बाद मुंबई में 18 जून को वह परफॉर्म करेंगे। इसके साथ ही वह एशिया के बीजिंग, शंघाई, ताइपे और इस टूर का आखिरी शो इंडोनेशिया के जकार्ता में 27 जून को करेंगे।
लौव का नया अल्बम 'हाउ आईएम फीलिंग टूर' छह मार्च, 2020 को रिलीज होगा।