रात 10 बजे के बाद नहीं बजेंगे लाउडस्पीकर
त्योहार के दिनों में नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने पर चर्चा के लिए विश्राम गृह में रविवार को शांति बैठक समिति की बैठक हुई;
राजिम। त्यौहार के दिनों में नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने व किसी भी आपात स्थिति से निपटने पर चर्चा के लिए विश्राम गृह में रविवार को शांति बैठक समिति की बैठक हुई। बैठक में पुलिस, शहर के मुख्य लोग व गणेश उत्सव समिति के सदस्य शामिल हुए। बैठक में गणेश उत्सव में विसर्जन के दौरान डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंधित का निर्णय लिया गया। वहीं पूरे उत्सव के दौरान रात 10 बजे के बाद लाउड स्पीकर नहीं बजाने का भी सर्व समिति में निर्णय लिया गया। नगर पंचायत की ओर से गलियों की साफ सफाई किया जाएगा।
बिजली विभाग बिजली की समुचित व्यवस्था करेगा। एनीकेट के पास विसर्जन घाट को लाइन से रोशन किया जाएगा। लाउड स्पीकर की आवाज धीमी रहेगी। विसर्जन घाट में इतिहास के तौर पर तैराक मौजूद रहेंगे। बैठक में विशेष रूप से नगर पंचायत अध्यक्ष पवन सोनकर, नगर निरीक्षक दीपेश सैनी ,नायब तहसीलदार चंद्रकांत शर्मा, पूर्व जनपद अध्यक्ष राघोबा महादेव मौजूद थे। वहीं नगर के 24 गणेश उत्सव समिति के लोग मौजूद रहें। गणेश उत्सव समिति को नगर निरीक्षण दीपेश सैनी ने बताया कि आने वाले त्योहारों सहित गणेश उत्सव पर्व को शांतिपूर्वक बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए एवं गणमान्य नागरिकों से सुझाव भी मांगे गए हैं। इस साल गणेशोत्सव 25 अगस्त को गणेश चतुर्थी शुरू होकर 5 सितंबर अनंत चतुर्दर्शी को विसर्जन होगा।
बैठक में गणेश गुप्ता, भाजपा जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर, भाजपा जिला मंत्री महेश यादव, महेंद्र साहू, शत्रु हन धीवर, आशीष शिंदे, श्रवण ठाकुर, कमल सिन्हा, जाहिद अली, चांद अली, अमर ठाकुर, तुषार कदम, रवि निर्मलकर, दीपक ठाकुर, मनीष निर्मलकर, अजय सोनकर सहित गणमान्य लोग मौजूद थे।
एनीकट के पास नदी में प्रतिमाओं का होगा विसर्जन
गणेश विसर्जन 5 एवं 6 सितंबर 2 दिन तय किया गया है। गणेश विसर्जन के लिए रूट चार्ज परिवहन किया गया। मां महामाया मंदिर के पास सभी गणेश प्रतिमाएं व झांकियां मंदिर के पास जमा होंगे। फिर वहां से जल टंकी गरियाबंद मार्ग से होते हुए बस स्टैंड पंडित सुंदरलाल शर्मा चौक, गायत्री मंदिर, आश्रम तिराहा होकर एनीकट के पास नदी में प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाएगा।