लॉस्ट सेलफोन यूनिट आज लौटाएगी गुम मोबाइल

मध्यप्रदेश पुलिस की भोपाल अपराध शाखा की लाॅस्ट मोबाइल फोन यूनिट आज लोगों को उनके गुमे मोबाइल लौटाएगी;

Update: 2017-07-12 13:35 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश पुलिस की भोपाल अपराध शाखा की लाॅस्ट मोबाइल फोन यूनिट आज लोगों को उनके गुमे मोबाइल लौटाएगी।  अपराध शाखा की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक यूनिट ने करीब 251 से अधिक मोबाइल ढूंढने में सफलता हासिल की है, जिन्हें आज सौंपा जाएगा। इस यूनिट को चार साल पहले गठित किया गया था। 

लाॅस्ट मोबाइल यूनिट में अब तक लगभग 21 हजार से अधिक गुम मोबाइलों की शिकायतें दर्ज की गई है, जिनमें से लगभग 5000 से अधिक उपभोक्ताओं को उनके मोबाइल फोन वापस किये जा चुके है। 

Tags:    

Similar News