सहारनपुर में गरीबों के लिए ‘प्रभु की रसोई’योजाना

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कोई भुखा न/न रहे इसके लिए सहारनपुर मंडल में गरीबों को भरपेट भोजन कराने के लिए 'प्रभु की रसोई' नामक योजना शुरू कर जा रही है;

Update: 2017-07-25 13:34 GMT

सहारनपुर। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में कोई भुखा न रहे इसके लिए सहारनपुर मंडल में गरीबों को भरपेट भोजन कराने के लिए 'प्रभु की रसोई' नामक योजना शुरू कर जा रही है।

सहारनपुर के मण्डलायुक्त दीपक अग्रवाल ने इस संबंध में प्रशासनिक अधिकारियों आैर सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियो तथा उद्योगपतियो से गरीबों के लिए दोपहर का नि:शुल्क भोजन कराने के लिए सहयोग की अपील की है।

श्री अग्रवाल ने बताया कि इस योजना की शुरुआत सहारनपुर जिले के 40 अधिकारियों के सहयोग से शुरू की जाएगी ।
उन्होंने व्यापारी संगठनों से भी इस पुनीत काम में सहयोग करने के लिए अपील की है। उनका कहना है कि शहर मे कोई भी भूखा न रहे , प्रत्येक गरीब व्यक्ति को एक समय के भोजन मे दाल चावल रोटी सब्जी भरपेट खाने को मिल सके।

उन्होंने ‘प्रभु की रसोई’ योजाना शुरु करने के लिए 200 थाली और गिलास क्रय करने के भी निर्देश दिये है। इस योजना के लिए नगर आयुक्त को रेलवे स्टेशन के पास स्थान उपलब्ध कराने का निर्देश भी दिया है।
 

Tags:    

Similar News