भगवान श्रीकृष्ण का छठीं महोत्सव धूमधाम से मनाया गया
इस्कॉन ग्रेटर नोएडा ने भगवान श्रीकृष्ण का छठीं महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर डेल्टा-दो केंद्र को खूबसूरत लाइट से सजाया गया गया था, जिसमें सेक्टरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-08-21 15:18 GMT
ग्रेटर नोएडा। इस्कॉन ग्रेटर नोएडा ने भगवान श्रीकृष्ण का छठीं महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया, इस अवसर पर डेल्टा-दो केंद्र को खूबसूरत लाइट से सजाया गया गया था, जिसमें सेक्टरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
छठीं महोत्सव के भव्य आयोजन लेकर भक्तों में बड़ा उत्साह रहा, भगवान को 108 भोग के साथ भव्य आरती की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जेवर विधायक धीरेन्द्र सिंह शामिल हुए। शाम को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें कृष्णलीला के साथ दशावतार से स बंधित कई नाटक की प्रस्तुति दी गई।
जन्माष्टमी छठीं महोत्सव का प्रमुख आकर्षण भगवान का महाभिषेक रहा, पूरे अभिषेक के दौरान भक्त कीर्तन व नृत्य करते रहे।