छत्तीसगढ़ में नक्सलियों की हर हलचल पर नजर: सिन्हा
छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बल नक्सलियों की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं;
By : एजेंसी
Update: 2019-03-04 12:15 GMT
जगदलपुर। छत्तीसगढ के बस्तर संभाग में सुरक्षा बल नक्सलियों की हर हरकत पर पैनी नजर रखे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक नक्सली अक्सर इन्हीं दिनों अपनी हिंसक कार्रवाई करने की कोशिश करते हैं। फरवरी माह से वे अपने विध्वंसकारी अभियान शुरू कर देते हैं।
इसी के मद्देनजर उनकी हर गतिविधि पर इस समय कड़ी नजर रखी जा रही है। आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए भी ज्यादा सतर्कता बरती जा रही है।
इस संबंध में बस्तर पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने कहा कि पूरे बस्तर में सुरक्षा बलों का प्रभाव मजबूत है और नक्सलियों की हर हलचल पर नजर रखी जा रही है।