आयरलैंड के लोंदोंडेरी में गोलीबारी में दो लोग घायल
ब्रिटेन में आयरलैंड के उत्तरी शहर लोंदोंडेरी में अलग-अलग गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये;
By : एजेंसी
Update: 2019-02-02 12:01 GMT
बेलफास्ट। ब्रिटेन में आयरलैंड के उत्तरी शहर लोंदोंडेरी में अलग-अलग गोलीबारी में दो लोग घायल हो गये।
नॉर्दर्न आयरलैंड पुलिस ने यहां शनिवार को एक ट्वीट कर कहा, “निर्दोष लोगों को अपने घरों के बार होने वाली गोलीबारी को लेकर चिंतिंत नहीं होना चाहिए।”
बेफलास्ट टेलीग्राफ ने खबर दी कि, “लोंदोंडेरी में 19 जनवरी को एक कोर्टहाउस के बार एक कार बम विस्फोट हुआ था हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ थी। बाद में खुद को ‘आईआरए’ बताने वाले एक समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।”
इस घटना से यह पता चल गया है कि 1998 के शांति समझौते का विरोध करने वाले आतंकवादी समूहों का खतरा अभी भी बना हुआ है। प्रांत में यह तीन दशकों तक हिंसा का कारण बना रहा था।