लंदन टेस्ट : इंग्लैंड पहली पारी में 294 पर सिमटी

इंग्लैंड की टीम यहां द ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 294 रनों पर सिमट गई है।;

Update: 2019-09-13 17:22 GMT

लंदन । इंग्लैंड की टीम यहां द ओवल मैदान पर आस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में 294 रनों पर सिमट गई है। इंग्लैंड की ओर से सबसे अधिक रन विकेटकीपर-बल्लेबाज जोस बटलर (70) ने बनाए। बटलर के अलावा, कप्तान जोए रूट ने 57 और सलामी बल्लेबाज रोरी बर्न्‍स ने 47 रनों का योगदान दिया।

मेजबान टीम ने गुरुवार को अपने पहले दिन के स्कोर आठ विकेट पर 271 रनों से आगे खेलना शुरू किया और पैट कमिंस ने 294 के कुल योग पर बटलर को आउट कर दिया। जैक लीच (21) भी इसी स्कोर पर पवेलियन लौट गए।

आस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल मार्श ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए जबकि कमिंस को तीन और जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले।

Full View

Tags:    

Similar News