लंदन: कार की टक्कर में कई घायल
लंदन में नेशनल हिस्ट्री संग्रहालय के बाहर शनिवार को कार की टक्कर में कई लोग घायल हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-10-08 11:10 GMT
लंदन। लंदन में नेशनल हिस्ट्री संग्रहालय के बाहर शनिवार को कार की टक्कर में कई लोग घायल हो गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने पुलिस के हवाले से बताया कि यह घटना दक्षिण केंसिंगटन के एग्जिबिशन रोड पर स्थानीय समयानुसार दोपहर 2.21 बजे हुई।
सोशल मीडिया पर साझा की जा रही तस्वीरों और वीडियो में घटनास्थल पर बड़ी संख्या में पुलिस को देखा जा सकता है।
इस घटना के बाद आसपास के संग्रहालयों को खाली करा लिया गया।
पुलिस ने इस घटना को आम टक्कर की घटना बताया है और इसकी जांच की जा रही है।