सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने जताया दुख

लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख जाहिर करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं;

Update: 2021-12-09 00:10 GMT

नई दिल्ली। लोक सभा अध्यक्ष ओम बिरला ने हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत के निधन पर दुख जाहिर करते हुए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं। ओम बिरला ने उनके निधन पर संवेदनाएं व्यक्त करते हुए ट्वीट किया, तमिलनाडु में हुए हेलीकॉप्टर क्रैश में सीडीएस जनरल बिपिन रावत जी का निधन बेहद दुखद है। देश ने आज एक कुशल योद्धा, अद्भुत रणनीतिकार और अनुभवी नेतृत्वकर्ता को खो दिया। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान करें। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं परिजनों के साथ हैं।

ऊं शांति!!!

लोक सभा अध्यक्ष ने देश के प्रति उनकी सेवाओं को याद करते हुए ट्वीट किया, जनरल रावत हाई एल्टीट्यूड वारफेयर और काउंटर इंसर्जेंसी ऑपरेशन्स के महारथी थे। अनेक उदाहरण हैं जब कठिन चुनौतियों में उनकी रणनीति और उत्कृष्ट नेतृत्व ने देश को गौरवान्वित किया। सर्जिकल स्ट्राइक्स के दौरान उनका मार्गदर्शन सैनिकों के बहुत काम आया। देश उनकी सेवाओं को सदैव याद रखेगा।

Full View

Tags:    

Similar News