लोकसभा ने पुलवामा हमले में शहीद जवानों को दी श्रद्धांजलि

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक सुरक्षा शिविर पर 31 दिसंबर को हुये हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को आज लोकसभा ने श्रद्धांजलि दी।;

Update: 2018-01-02 13:14 GMT

नयी दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में एक सुरक्षा शिविर पर 31 दिसंबर को हुये हमले में शहीद केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों को आज लोकसभा ने श्रद्धांजलि दी।

सुबह 11 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होने से ठीक पहले कई सदस्यों ने पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिये। इसके बाद अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने कार्यवाही शुरू करते हुये कहा “एक कायरतापूर्ण आतंकवादी हमले में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के पाँच

सुरक्षाकर्मी उस समय शहीद हो गये जब हथियारों से लैस आतंकवादियों ने 31 दिसंबर 2017 को जम्मू और कश्मीर के पुलवामा जिले में सुरक्षा कैम्प पर हमला कर दिया।”

 महाजन ने कहा “यह सभा इस कायरतापूर्ण हमले के पीड़ित मृतकों के परिवारों के प्रति गहरा दु:ख व्यक्त करती है।” इसके बाद सदन ने दिवंगत शहीदों के सम्मान में थोड़ी देर के लिए मौन रखा।

Tags:    

Similar News