लोकसभा सांसद बैजयंत पांडा ने बीजद से इस्तीफा दिया

लोकसभा सांसद बैजयंत जय पांडा ने बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया है।;

Update: 2018-05-28 16:47 GMT

भुवनेश्वर।  लोकसभा सांसद बैजयंत जय पांडा ने बीजू जनता दल (बीजद) से इस्तीफा दे दिया है। पांडा ने बीजद प्रमुख और ओड़िशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक को आज भेजे त्यागपत्र में लिखा है कि पार्टी में जिस तरह की राजनीति चल रही है उससे वह बहुत निराश हैं।

उन्होंने लिखा,“ बीजद की राजनीति में जिस तरह से गिरावट आ रही है उससे मैं बहुत दुखी और व्यथित हूं और राजनीति छोड़ने का फैसला किया है।” उन्होंने लिखा है कि वह इसकी सूचना लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन को भी दे देंगे। 

ओडिशा के केन्द्रपाड़ा से सांसद श्री पांडा को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण इसी वर्ष जनवरी में बीजद से निलंबित कर दिया गया था। बाद में उन्हें पार्टी छोड़ने को कहा गया था और आज वह इस्तीफा दे रहे हैं।

बीजद ने पांडा से नैतिकता और मूल्यों के आधार पर लोकसभा सीट से त्यागपत्र देने को कहा था। पांडा बीजद के संस्थापक सदस्यों में एक हैं और चार बार से सांसद हैं। वह 2000 से 2009 तक राज्यसभा के सदस्य भी रह चुके हैं।
Full View

Tags:    

Similar News