लोकसभा चुनाव : बिजनौर में तीसरे दिन दो उम्मीदवारों ने किया नामांकन दाखिल
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2024-03-22 23:52 GMT
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में लोकसभा चुनाव के लिए दो सीटों पर पहले चरण की चुनाव प्रक्रिया जारी है। तीसरे दिन दो उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल किया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने बताया कि तीसरे दिन नगीना लोकसभा क्षेत्र के लिए दो उम्मीदवारों ने नामांकन किया। आजाद समाज पार्टी के चंद्रशेखर और समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मनोज कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया। लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 27 मार्च है।