लोकसभा चुनाव 2019: बिहार में 6 बजे तक 49.92 प्रतिशत मतदान

बिहार के मतदान में आज 6 बजे तक करीब 53.55 प्रतिशत वोट पड़े

Update: 2019-05-19 18:42 GMT

पटना। बिहार में सातवें एवं अंतिम चरण में शेष रह गये आठ संसदीय क्षेत्र नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर, सासाराम (सुरक्षित), काराकाट और जहानाबाद में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शांतिपूर्ण ढंग से चल रहे मतदान में आज 6 बजे तक करीब 53.55 प्रतिशत वोट पड़े।

राज्य निर्वाचन कार्यालय के सूत्रों ने यहां बताया कि दोपहर बारह बजे तक जहानाबाद संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक 35 प्रतिशत वोट पड़े हैं। वहीं, आरा में मतदान की रफ्तार थोड़ी धीमी रही। यहां अभी तक 21.13 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का इस्तेमाल किया है जबकि पाटलिपुत्र में 27.40 प्रतिशत, काराकाट में 25 प्रतिशत, सासाराम में 24.20 प्रतिशत, नालंदा में 23.43 प्रतिशत, बक्सर में 23 प्रतिशत और पटना साहिब में 22.86 प्रतिशत वोट पड़े हैं।

इसके साथ डेहरी विधानसभा क्षेत्र के लिए हो रहे उपचुनाव में 26 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया है।मतदान केंद्रों पर सुबह से ही मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है। गर्मी के कारण लोग काफी संख्या में सुबह ही मतदान करने को निकल चुके हैं। मतदाताओं में महिलाओं की संख्या भी अच्छी खासी देखी जा रही है।

इस बीच जनता दल यूनाईटेड (जदयू) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पुत्र निशांत के साथ राजभवन स्थित बूथ पर मतदान किया। इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में श्री कुमार कहा कि भीषणगर्मी में इतना लंबा चुनाव नहीं होना चाहिए।

अप्रैल-मई में गर्मी होने की वजह से चुनाव प्रक्रिया में लोगों की भागीदारी कम हो जाती है। लोगों को तेज धूप में वोट डालना पड़ता है। पोलिंग बूथ पर वोटरों के लिए छांव की व्यवस्था की नहीं होती, इसलिए लोगों को परेशानी होती है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव एक चरण का ही बेहतर होता है, लेकिन देश बड़ा है इसलिए दो या तीन चरणों में फरवरी-मार्च या अक्टूबर-नवंबर में कराया जाना चाहिए। इस संबंध में विचार-विमर्श करने के लिए सर्वदलीय बैठक होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि वह अपनी तरफ से इसपर सर्वसहमति बनाने के लिए वह सभी दलों के नेताओं को पत्र लिखेंगे। इस मामले में सभी लोग एकमत हो जाएं तो बहुत अच्छा होगा। 

Full View

Tags:    

Similar News