लोहडी की धूम, पंजाबी गीत पर गिद्धा नृत्य पर खूब झूमें

आईआईएमटी कॉलेज में लोहरी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने अग्नि प्रज्वलित कर तिल, मूंगफली, रेवड़ी, मक्के की आहुति देकर कार्यक्रम की शुरूआत की;

Update: 2023-01-14 04:40 GMT

ग्रेटर नोएडा। आईआईएमटी कॉलेज में लोहरी का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। कॉलेज के एमडी डॉ. मयंक अग्रवाल ने अग्नि प्रज्वलित कर तिल, मूंगफली, रेवड़ी, मक्के की आहुति देकर कार्यक्रम की शुरूआत की।

इस मौके पर उन्होंने कहा कि कि इस प्रकार के आयोजन जहां त्योहारों के महत्व को संजोए रखते हैं, वहीं विद्यार्थियों में सामाजिक मेलजोल, आपसी प्रेम व भाईचारे की प्रबल भावना भी बढ़ाते हैं।

इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। इसके साथ ही ढोल की थाप पर शिक्षकों ने अग्नि के चारों ओर नाच-गाना किया। इसके अलावा पंजाबी गीतों पर गिद्दा डाला। इस मौके पर कॉलेज समूह के सभी डॉयरेक्टर सहित विभाग के सभी लोग मौजूद रहे।

Full View

Tags:    

Similar News