सड़क दुर्घटना में लोको पायलेट की मौत

दिवाली के पूर्व दीये जलाने से पहले ट्विनसिटी में बुधवार को अल सुबह सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई;

Update: 2017-10-18 15:04 GMT

भिलाईनगर। दिवाली के पूर्व दीये जलाने से पहले ट्विनसिटी में बुधवार को अल सुबह सड़क हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि देखकर आसपास के लोग सिहर उठे तथा कार और बाइक के परखच्चे उड़ गए। घायल 5 लोगों का शहर के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार चल रहा है। सभी गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे है। 

बुधवार अल सुबह भिलाई चंद्रा मौर्या अंडर ब्रिज के समीप हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में सेक्टर 6 निवासी रेलवे के लोको पायलेट किशोर देशमुख की मौत हो गई। दूसरे लोको पायलेट उमाकांत सिन्हा की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। वहीं दूसरे बाइक में साथ में चल रहे असिस्टेंट लोको पायलेट हरीश देशमुख भी गंंभीर रूप से घायल है।

कार चालक का फिलहाल आईसीयू में उपचार चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार हाई स्पीड कार ने बाइक में चल रहे लोको पायलेट को अपनी जद में ले लिया। हादसा इतना भयानक था कि कार चालक बाइक सवारों को लगभग 150 फीट दूरी तक घसीटते चला गया। कार पेड़ से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया है। 
पुलिस ने इस मामले में जांच शुरु कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News