बांग्लादेश के सात जिलों में 30 जून तक लगाया गया लॉकडाउन

बांग्लादेश के सात जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए 30 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है;

Update: 2021-06-22 11:41 GMT

ढाका।  बांग्लादेश के सात जिलों में कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रसार को रोकने के लिए 30 जून तक लॉकडाउन लगाया गया है।

इन सात दिनों में लॉकडाउन मंगलवार सुबह आठ बजे से शुरू होकर 30 जून दोपहर 12 बजे तक लागू रहेगा।

बांग्लादेश के माणिकगंज, मुंशीगंज, नारायणगंज, गाजीपुर, राजबाड़ी, मदारीपुर और गोपालगंज जिलों में लॉकडाउन लगाया गया है।

राजधानी ढाका को कोरोना के खतरे से बचाने के लिए इन जिलों में आम लोगों के आवागमन पर 30 जून तक पूरी तरह रोक रहेगा। इस दौरान सार्वजनिक परिवहन नहीं चलेगे। बाजार और शॉपिंग मॉल बंद रहेंगे तथा आपातकालीन सरकारी कार्यालय छोड़कर सार्वजनिक-निजी कार्यालय बंद रहेंगे।

राजधानी ढाका से आवाजाही रोक दी गई है। ढाका से अन्य जिलों के लिये जाने वाली बसों के परिचालन पर भी रोक लगाया दिया गया है। इन जिलों में ट्रेनों के परिचालन पर भी रोक लगा दी गई है।

Tags:    

Similar News