दिल्ली में 24 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन, सीएम केजरीवाल ने किया ऐलान
राजधानी दिल्ली में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया है;
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना के प्रकोप को देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से लॉकडाउन को बढ़ा दिया है। जी हां आज रविवार को सीएम केजरीवाल ने ऐलान किया कि दिल्ली में लगे लॉकडाउन की अवधि को एक बार फिर बढ़ा दी गई है। अब दिल्ली में अगले सोमवार यानी 24 मई की सुबह तक लॉकडाउन रहेगा। एक हफ्ते और लॉकडाउन लगाकर दिल्ली में कोरोना की स्थिति पर काबू पाने का काम किया जाएगा।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को कहा कि दिल्ली में काफी अच्छे स्तर पर रिकवरी हो रही है। कोरोना भी तेजी से कम हो रहा है। उन्होंने कहा कि हमने अब तक कोरोना से बिगड़े हालातों पर जो काबू पाया वह एक दम से बिगड़ न जाए इसलिए दिल्ली में लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ाया जा रहा है।
आपको बता दें कि कोरोना के कहर के चलते दिल्ली में बीते 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है। फिलहाल दिल्ली में 17 मई की सुबह 5 बजे तक लॉकडाउन था जिसे सीएम अरविंद केजरीवाल ने 24 मई की सुबह तक बढ़ा दिया है।