स्थानीय शिक्षकों को दिया जाएगा अधीक्षक का प्रभार: लाल सिंह आर्य

मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ छात्रावास अधीक्षकों का स्थानातंरण कर उनके स्थान पर स्थानीय शिक्षकों को अधीक्षक का प्रभार दिया जायेगा।

Update: 2018-05-29 15:58 GMT

उमरिया। मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति कल्याण मंत्री लाल सिंह आर्य ने कहा है कि तीन वर्ष से अधिक समय से पदस्थ छात्रावास अधीक्षकों का स्थानातंरण कर उनके स्थान पर स्थानीय शिक्षकों को अधीक्षक का प्रभार दिया जायेगा।

आर्य कल शाम यहां एक समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पोष्ट मैट्रिक छात्रावास मे एक भी छात्र बाहर का न रहे इसका कड़ाई से पालन किया जाय।

 आर्य ने कहा कि आगामी एक जुलाई से छात्रावासों मे प्रवेश उत्सव मनाया जायेगा। जहां पर छात्रावास के छात्रों का जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों द्वारा रोली .चंदन एवं पुष्पहार से स्वागत करेंगे।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष छात्रों का ड्रेस बदलने के साथ प्रत्येक छात्रावासों मे सीसीटीवी कैमरा लगाएं जाएंगे जिससे छात्रों की गतिविधियों पर नजर रखी जा सके।

उन्होंने निर्देश देते हुये कहा कि छात्रावास के छात्रों को माह मे एक बार पर्यटन स्थल व ऐतिहासिक धरोहर का भ्रमण अवश्य कराना सुनिश्चित करें जिससे उनके जीवन में खशियां आ सके।

Tags:    

Similar News