पुणे में आयोजित होगा 'कबीर सिंह' का लाइव कंसर्ट
फिल्म 'कबीर सिंह' के निर्माता आज पुणे में एक लाइव कंसर्ट का आयोजन करने जा रहे
By : एजेंसी
Update: 2019-06-15 14:59 GMT
पुणे। फिल्म 'कबीर सिंह' के निर्माता आज पुणे में एक लाइव कंसर्ट का आयोजन करने जा रहे हैं।
फिल्म के लिए 'बेखयाली' और 'मेरे सोनेया' जैसे गीतों की रचना करने वाले सचेत टंडन और परम्परा ठाकुर संगीत समारोह में लाइव प्रस्तुति देंगे। फिल्म के मुख्य कलाकार शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी भी इस दौरान मौजूद रहेंगे।
संदीप रेड्डी वांगा द्वारा निर्देशित 'कबीर सिंह' तेलुगू हिट फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है।
अपने किरदार के बारे में शाहिद ने कहा था, "'कबीर सिंह' मेरे लिए मानसिक और शारीरिक दोनों तौर पर चुनौतीपूर्ण फिल्म रही है।"
'कबीर सिंह' 21 जून को रिलीज होगी।