माराडोना से काफी बेहतर हैं लियोनेल मेसी: सर्जियो रामोस

 स्पेन और रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने कहा कि लियोनेल मेसी अर्जेटीना के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना से काफी बेहतर हैं

Update: 2018-06-22 13:04 GMT

कजान।  स्पेन और रियल मेड्रिड के कप्तान सर्जियो रामोस ने कहा कि लियोनेल मेसी अर्जेटीना के पूर्व दिग्गज फुटबाल खिलाड़ी डिएगो माराडोना से काफी बेहतर हैं।

डिएगो माराडोना ने कुछ दिनों पहले अपने बयान में कहा था कि सर्गियो रामोस को हमेशा ज्यादा तवज्जो दी जाती है लेकिन उरुग्वे और एटलेटिको मेड्रिड के डिफेंडर डिएगो गोडिन उनसे बेहतर खिलाड़ी हैं। 

'ईएसपीएन' के अनुसार, माराडोना के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए रामोस ने कहा, "मैं माराडोना का सम्मान करता हूं, वह एक महान खिलाड़ी थे।"

रामोस ने कहा, "जाहिर सी बात है कि मैं किसी को उनके व्यक्तिगत विचारों से नहीं परखूंगा लेकिन मैं यह जरूर कहूंगा कि माराडोना अर्जेटीना के फुटबाल इतिहास में लियोनेस मेसी से बहुत पीछे हैं।"

माराडोना और मेसी ने 2010 फीफा विश्व कप में अर्जेटीना को खिताब दिलाने का प्रयास किया था। माराडोना 2010 में दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्व कप में टीम के मुख्य कोच थे। 

Tags:    

Similar News