लिंक फेल प्रायवेट परीक्षार्थी परेशान

बीयू द्वारा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे है, जिनके तकनीकी खराबी सर्वर डॉउन व लिंक फेल होने से परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में भारी परेशानी हो रही है;

Update: 2017-10-23 13:39 GMT

बिलासपुर। बीयू द्वारा स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के फार्म ऑनलाइन भरे जा रहे है, जिनके तकनीकी खराबी सर्वर डॉउन व लिंक फेल होने से परीक्षार्थियों को परीक्षा फार्म भरने में भारी परेशानी हो रही है। 

बिलासपुर विश्वविद्यालय द्वारा हर वर्ष प्रायवेट परीक्षा आयोजित की जाती है। इन दिनों नियमित व स्वाध्यायी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन परीक्षा फार्म भरे जा रहे है। बीयू द्वारा सभी चीजे अब ऑनलाइन पद्धति से की जा रही है। जिसमें छात्रों के आवेदन, नामांकन परीक्षा   से संबंधित प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है। जिसमें छात्रों के पसीने छूट रहे है। प्रायवेट परीक्षार्थी के लिए अंतिम तिथि समाप्त हो गई है। वहीं विलंब शुल्क के साथ फार्म भराए जा रहे है। जिनमें सर्वर डाउन लिंक फेल हो जाने से परीक्षार्थियों के फार्म अधूरे रह जा रहे है जिससे छात्र-छात्रएं साइबबर कैफे  के चक्कर काट रहे है।

ज्ञात हो कि बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबंध महाविद्यालयों में नियमित व प्रायवेट परीक्षा के तैयारी शुरू हो गई है। वहीं स्नातकोत्तर कक्षाओं के लिए सेमेस्टर एक्जाम के परीक्षा तिथि भी जारी कर दी गई है। इसके अलावा परीक्षा फार्म के प्रक्रिया भी लगभग पूर्व हो गई है। नवम्बर माह से नियमित व प्रायवेट परीक्षा के लिए परीक्षा संबंधी तैयारी शुरू कर दी जाएगी। वहीं लगातार छुट्टियों के बाद सोमवार से कॉलेजों में पढ़ाई का माहौल भी शुरू हो जाएगा। 

शहर के अधिकांश परीक्षा सेंटरों में सीटें फुल

प्रायवेट परीक्षा के लिए बीयू ने परीक्षा केंद्र घोषित कर दिए है। वहीं शहर के अधिकांश परीक्षा सेंटरों में सीट फूल हो गई है। जिसमें  परीक्षार्थियों को शहर से लगे आसपास के कॉलेजों में ऑनलाइन सेंटर डालना पड़ रहा है। बीयू ने इस बार बैठक क्षमता के हिसाब से ही परीक्षा केंद्रों को आवेदन लेने के निर्देश दिए थे। जिनमें अधिकांश कॉलेजों में सीट भर गई है। 

Full View

Tags:    

Similar News