शट डाउन के बाद भी लाइनमैन को लगा करंट,लाइनमैन की हालत गंभीर

दनकौर क्षेत्र में बिजली निगम की लापरवाही से शनिवार की रात एक लाइनमैन करंट लगने से झुलस गया;

Update: 2023-06-26 08:06 GMT

दनकौर। दनकौर क्षेत्र में बिजली निगम की लापरवाही से शनिवार की रात एक लाइनमैन करंट लगने से झुलस गया। पीड़ित की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के बाद ग्रामीणों ने पहले गांव में ही हंगामा किया बाद में सालारपुर विधुत उपकेंद्र पर जाकर धरने पर बैठ गए।

करीब चार घंटे तक चले धरने के बाद विधुत निगम के अधिकारियों द्वारा उपचार के खर्च का आश्वासन दिए जाने के बाद धरना समाप्त हुआ। घायल का ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है।

क्षेत्र में स्थित यमुना प्राधिकरण के सेक्टर 22 डी के मूंजखेड़ा गांव में एक ट्रांसफार्मर खराब हो गया था। इसको ठीक करने के लिए गांव के ही लाइनमैन अशोक ने शटडाउन लिया और बिजली के पोल पर चढ़ गया।

घायल के स्वजनों ने बताया कि जब वह ट्रांसफॉर्मर के ऊपर चढ़कर लाइन को ठीक कर रहा था। उसी दौरान अचानक बिजली का करंट आ गया जिसकी चपेट में आकर अशोक बुरी तरह से झुलस गया।

घटना के दौरान चीखपुकार मच गई और करीब पांच मिनट तक उसके शरीर में करंट दौड़ता रहा। ग्रामीणों ने लकड़ी के डंडों के सहारे उसे करंट की चपेट से मुक्त कराया। आननफानन में स्वजनों ने घायल को ग्रेटर नोएडा के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

अधिकारियों की उदासीनता और लापरवाही से नाराज ग्रामीणों ने सालारपुर अंडरपास पर धरना प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस और निगम के अधिकारियों ने घायल का उपचार कराने की जिम्मेदारी ली है।

कोतवाली प्रभारी संजय कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित स्वजन की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है।

Full View

Tags:    

Similar News