रिश्वत लेते लाइनमैन गिरफ्तार

दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, उचाना के सहायक लाइनमैन अनिल कुमार को जींद जिला के निवासी विकास कुमार से दुकान में नया बिजली मीटर कनेक्शन लगवाने के एवज में रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-06-23 19:48 GMT

चंडीगढ़। हरियाणा सतर्कता ब्यूरो ने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम, उचाना के सहायक लाइनमैन अनिल कुमार को जींद जिला के सफाखेड़ी निवासी विकास कुमार से दुकान में नया बिजली मीटर कनेक्शन लगवाने के एवज में दस हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि एक अन्य मामले में, हिसार के डीआरओ कार्यालय में लेखाकार (अनुबंध के आधार पर) सुनील कुमार को मील गेट, हिसार के सुंदर नगर निवासी किरोड़ी मल से नेशनल हाइवे-65 के पास जमीन के मुआवजे की रकम जारी करने की एवज में चार हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है।

उन्होंने बताया कि दोनों अारोपियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 13 के तहत ब्यूरो के हिसार थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News