हिमाचल प्रदेश में भूकंप के हल्के झटके
हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए;
By : एजेंसी
Update: 2018-07-31 10:45 GMT
शिमला। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले में आज सुबह भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। हालांकि, भूकंप से जान एवं माल की हानि की खबर नहीं है।
मौसम विभाग के निदेशक मनमोहन सिंह ने बताया कि तड़क 1.18 बजे रिक्टर पैमाने पर 3.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए।
उन्होंने कहा कि भूकंप का केंद्र कंगड़ा जिला था। इस जिले में दो और हल्के झटके महसूस किए गए।
कंगड़ा घाटी में वर्ष 1905 में सबसे विनाशकारी भूकंप आया था, जिसमें 20,000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।