लाइफलाइन उड़ान ने 588 विमान संचालित किए : सरकार
देश में अब तक लाइफलाइन उड़ान ने 588 विमान संचालित किए हैं। ये कार्गो विमान कोरोना संकट के दौरान मेडिकल उपकरणों समेत अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति के लिए संचालित की गई थीं;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-20 16:57 GMT
नई दिल्ली । देश में अब तक लाइफलाइन उड़ान ने 588 विमान संचालित किए हैं। ये कार्गो विमान कोरोना संकट के दौरान मेडिकल उपकरणों समेत अन्य जरूरी सामग्री की आपूर्ति के लिए संचालित की गई थीं। ये विमान तब भी संचालित किए गए, जब यात्रियों के लिए सेवाएं बंद थीं।