उपराज्यपाल ने 449 स्कूलों के टेकओवर को दी मंजूरी, सरकार भेज रही है कारण बताओ नोटिस

दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 449 निजी स्कूलों को टेकओवर करने के दिल्ली सरकार के आदेश को मंजूरी दे दी है;

Update: 2017-08-22 00:49 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने 449 निजी स्कूलों को टेकओवर करने के दिल्ली सरकार के आदेश को मंजूरी दे दी है। इन स्कूलों पर ये कार्रवाई मनमानी फीस वसूलने को लेकर की गई है और स्कूल अभी तक सरकार के फीस वापस लौटाने के आदेश की अनदेखी कर रहे हैं।

पिछले दिनों दिल्ली सरकार ने 449 प्राइवेट स्कूलों को टेकओवर करने के प्रस्ताव भेजा था और इस सूची में स्प्रिंग डेल, अमिटी इंटरनेशनल साकेत, संस्कृति स्कूल, दिल्ली पब्लिक स्कूल मथुरा रोड, मॉडर्न पब्लिक स्कूल जैसे नाम शामिल हैं। हालाxकिदिल्ली सरकार के प्रवक्ता कह रहे हैं कि हम स्कूलों को नोटिस भेज रहे हैं।

दिल्ली सरकार ने दिल्ली हाई कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि दिल्ली हाई कोर्ट की बनाई समिति की सिफारिश 449 प्राइवेट स्कूल नहीं मान रहे और लगातार नियम का उल्लंघन कर रहे हैं, इसलिए सरकार इनको टेकओवर करने को तैयार है। इसी मामले पर पिछले दिनों  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मौजूदा दिल्ली सरकार शिक्षा को अभिन्न अंग मानती है और हम इन स्कूलों के खिलाफनहीं हैं लेकिन ये स्कूल जस्टिस अनिल देव सिंह की सिफारिशें लागू करें। यदि प्राइवेट स्कूल अभिभावकों को लूटेंगे तो वह नहीं होने देंगे। स्कूलों से अपील करते हैं कि वह जस्टिस देव कमेटी की सिफारिशें लागू करें यदि नहीं करेंगे तो हम स्कूलों का टेकओवर करेंगे लेकिन उम्मीद है कि हमें इसकी जरूरत नहीं पड़ेगी।

Tags:    

Similar News