कब्रिस्तान बाउन्ड्रीवाल घोटाले की जांच के लिए मोदी और राम नाईक को पत्र : साक्षी

अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले भाजपा के वरिष्ठ नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कब्रिस्तान बाउन्ड्रीवाल में हुए कथित घोटाले की जांच कराने के लिए मोदी और राम नाईक को पत्र लिखा है।;

Update: 2017-03-07 13:05 GMT

एटा।  अपने बयानों से हमेशा विवादों में रहने वाले भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और उन्नाव से सांसद साक्षी महाराज ने कब्रिस्तान बाउन्ड्रीवाल में हुए कथित घोटाले की जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखा है।

 साक्षी महराज ने यहां पत्रकारों से कहा कि उत्तर प्रदेश में कब्रिस्तान की बाउन्ड्रीवाल बनाने के नाम पर हुए कथित घोटाले की जांच के लिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राज्यपाल राम नाईक को पत्र लिखा है।

केवल उन्नाव में ही 5000 कब्रिस्तान है और उनकी बाउंड्रीवाल बनवायी गयी है। एक-एक बाउंड्रीवाल पर करीब एक लाख खर्च कर 10 लाख रूपया दिखाया गया है। जांच हुई तो कब्रिस्तान पर हुए खर्च में बड़े घोटाले का पर्दाफाश होगा।

 साक्षी महराज ने दावा किया कि 11 मार्च को भाजपा की सरकार बनने के बाद गायत्री प्रजापति को जेल के भीतर डाल दिया जायेगा। राज्य में पिछले 5-10 सालों में कितने कब्रिस्तान बने उनका 12 साला और 64 साला निकाल कर देखा जाए कि आखिर ये भूमि किसकी थी और कब्रिस्तान कैसे बन गए।

उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर कब्रिस्तान मुद्दे को भाजपा की नयी सरकार और मुख्यमंत्री के सामने उठाया जायेगा । उन्नाव के सांसद ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का समर्थन करते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य है कि जो लोग जनसंख्या में 20 करोड़ से अधिक हो गये उन्हें हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक का दर्जा मिला हुआ है।

जम्मू-कश्मीर और श्रीनगर में बहुतायत में होने के बाद भी अल्पसंख्यक के आधार पर लाभ उठा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुसलमान स्वयं अपना बड़ा दिल करके अल्पसंख्यक के नाम पर मिलने वाले लाभ का त्याग करें।

उन्होंने इन आरोपों का खंडन किया कि प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी हताश हैं जिसके चलते वे तीन दिनों तक बनारस में चुनाव प्रचार करते रहे। उन्होंने कहा कि ये तो 11 तारीख को पता चलेगा क़ि कौन हताश हुआ है। भाजपा की उत्तर प्रदेश में दो तिहाई बहुमत से सरकार बन रही है।
 

Tags:    

Similar News