बकरीद पर माहौल न बिगड़ने दें : मायावती

बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने समस्त देशवासियों व मुस्लिम समाज को ईद-उल-अजहा (बकरईद) की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी हैं

Update: 2017-09-01 22:41 GMT

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती ने समस्त देशवासियों व मुस्लिम समाज को ईद-उल-अजहा (बकरईद) की दिली मुबारकबाद एवं शुभकामनाएं दी हैं। मायावती ने शुभकामनाएं देते हुए केंद्र की मोदी और उप्र की योगी सरकार को नसीहत दी कि इस मौके पर सरकारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि देश के वर्तमान हालात को देखते हुए सभी जगह शांति-व्यवस्था व आपसी भाईचारा एवं सद्भावना का माहौल बिगड़ने नहीं दे। 

बकरीद की पूर्व संध्या पर पार्टी की ओर से जारी बयान में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने कहा कि ईद-उल-अजहा का त्योहार अल्लाह की राह में कुर्बानी के जज्बे का वह त्योहार है जिसकी बुनियाद हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम ने सैकड़ों वर्ष पहले रखी थी। हर वर्ष एक बार आने वाली ऐसी ईद-उल-अजहा के लिए सभी उम्र के मुस्लिम भाइयों-बहनों एवं बच्चों-बच्चियों को तहेदिल से बहुत-बहुत मुबारकबाद। 

उन्होंने कहा कि भारतीय मुसलमान व उनके खासकर दो त्योहार-ईद-उल-फित्र व ईद-उल-अजहा-समृद्ध भारतीय संस्कृति के सदियों से अभिन्न हिस्सा हैं। इस मौके पर सरकारों की भी जिम्मेदारी बनती है कि देश के वर्तमान हालात के मद्देनजर सभी जगह शांति-व्यवस्था व आपसी भाईचारा एवं सद्भावना का माहौल बिगड़ने नहीं दे। 

मायावती ने कहा कि ईद का यह त्योहार कौमी एकता को मजबूत करने के साथ ही गरीबों की मदद, समाज में सामाजिक सद्भाव तथा सह-अस्तित्व की भावना को भी बढ़ाएगा। 

Full View

Tags:    

Similar News