चेहरे की देखभाल के लिए कम समय : टाइगर

बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उन्हें चेहरे की देखभाल के लिये कम समय मिल पाता है;

Update: 2018-04-21 23:05 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ का कहना है कि उन्हें चेहरे की देखभाल के लिये कम समय मिल पाता है। टाइगर ने कहा कि लगातार यात्रा करने और शूटिंग में व्यस्तता के चलते अपने चेहरे की देखभाल करने का समय मुश्किल से मिल पाता है।

टाइगर श्राफ ने कहा , “लगातार यात्रा करने से और शूटिंग के अजीबो-गरीब समय के चलते मेरे लिए चेहरे की देखभाल करना मुश्किल है।

मेरे पेशे में बाहरी लोकेशन पर मुझे अपेन स्टंट खुद करने पड़ते हैं, खलनायकों से लड़ना पड़ता है, फिर भी हमेशा अच्छा दिखना पड़ता है।”
उन्होंने कहा कि बाहरी गतिविधियों के चलते चेहरे को काफी तनाव अौर समस्याओं से गुजरना पड़ता है।
“इससे निपटने के लिए, मेरा मानना है कि चेहरे को अच्छे से साफ करना जरूरी है।

मैं ऐसे फेसवॉश का इस्तेमाल करना पसंद करता हूं जो अतिरिक्त तेल, गंदगी, प्रदूषण और अशुद्धियां प्रभावी तरीके से निकाल देता है और अंदर से त्वचा की सफाई करता है।”

Full View

Tags:    

Similar News