ग्रेटर नोएडा के गांव में घुसा तेंदुआ, फैलाई दहशत

ग्रेटर नोएडा के एक गांव में रविवार सुबह एक तेंदुआ घुस गया और एक बच्चे को घायल कर दिया;

Update: 2019-01-20 17:57 GMT

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा के एक गांव में आज सुबह एक तेंदुआ घुस गया और एक बच्चे को घायल कर दिया। 

गौतम बुद्ध नगर के प्रखंड वन अधिकारी, बी.के. श्रीवास्तव ने कहा कि यह घटना सादुल्लापुर गांव में घटी।

तेंदुआ एक चारदीवारी के पास छुपा हुआ था। जब कोमल कुमार नामक बच्चा वहां से गुजरा, उसने उस पर हमला कर दिया और उसका पीठ, कंधा और बाह जख्मी हो गए। 

चिकित्सकों ने कहा कि जख्म मामूली हैं।

Full View

Tags:    

Similar News