गुजरात में नदी में डूब कर तेंदुए की मौत

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में गिर वन के निकट एक नदी में डूब जाने से एक मादा तेंदुए की आज मौत हो गयी।;

Update: 2019-10-05 17:46 GMT

जूनागढ़ । गुजरात के गिर सोमनाथ जिले में गिर वन के निकट एक नदी में डूब जाने से एक मादा तेंदुए की आज मौत हो गयी।

जूनागढ़ के मुख्य वन संरक्षक डी टी वसावड़ा ने बताया कि लगभग आठ से नौ साल के इस मादा तेंदुए का शव ऊफनायी हुई शिगोला नदी से बरामद किया गया। शव जामवाला वन रेंज के निकट घाटवड राजस्व इलाके से बरामद किया गया।

यह ऊपनायी हुई नदी में डूब गयी थी।

Full View

Tags:    

Similar News