ली खछ्यांग ने आसियान और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया सम्मेलन में भाग लिया
चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने पेइचिंग में आसियान और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया के नेताओं द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये आयोजित विशेष सम्मेलन में भाग लिया;
बीजिंग। चीनी प्रधानमंत्री ली खछ्यांग ने पेइचिंग में आसियान और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया के नेताओं द्वारा कोविड-19 महामारी की रोकथाम के लिये आयोजित विशेष सम्मेलन में भाग लिया। इस बार के सम्मेलन की अध्यक्षता आसियान के वर्तमान अध्यक्ष देश वियतनाम द्वारा की गयी। सम्मेलन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए आयोजित किया गया।
यह सम्मेलन जी20 नेताओं के विशेष सम्मेलन के बाद कोविड-19 महामारी का संयुक्त मुकाबला करने के लिये पूर्वी एशियाई देशों द्वारा आयोजित एक महत्वपूर्ण सम्मेलन है।
इससे पहले चीनी विदेश मंत्रालय ने यह आशा जतायी है कि आसियान और चीन-जापान-दक्षिण कोरिया सहयोग करके महामारी की रोकथाम करने और आर्थिक विकास की रक्षा करने पर विचार-विमर्श कर सकेंगे। उम्मीद है कि इस सम्मेलन में महामारी की रोकथाम में सहयोग मजबूत करने और पूर्वी एशिया में स्वस्थ सहयोग के स्तर को उन्नत करने, व्यावहारिक सहयोग, आर्थिक व व्यापारिक आदान-प्रदान को बढ़ावा देने, और क्षेत्रीय आर्थिक एकीकरण को मजबूत करने आदि पक्षों में सकारात्मक उपलब्धियां हासिल हो सकेंगी।