लेबनान राष्ट्रपति मिशेल आउन ने सऊदी अरब से मांगा स्पष्टीकरण

लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने प्रधानमंत्री साद अल हरीरी के स्वदेश नहीं लौटने पर सऊदी अरब से स्पष्टीकरण की मांग की है;

Update: 2017-11-12 11:15 GMT

बेरुत। लेबनान के राष्ट्रपति मिशेल आउन ने प्रधानमंत्री साद अल हरीरी के स्वदेश नहीं लौटने पर सऊदी अरब से स्पष्टीकरण की मांग की है।
लेबनान के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार श्री आउन ने कल विदेशी राजनयिकों से कहा कि हरीरी को अगवा किया गया है तथा उन्हें सऊदी अरब से छुटकारा मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि  हरीरी की ओर से जो प्रतिक्रिया या कदम उठाये गये हैं वह वास्तविक नहीं है। एक वरिष्ठ नेता तथा हरीरी के करीबी ने कहा कि लेबनानी प्रशासन का मानना है कि उनके प्रधानमंत्री को सऊदी अरब ने नजरबंद कर रखा है।

गौरतलब है कि हरीरी ने गत शनिवार को रियाद से एक टीवी प्रसारण में कहा था कि वो अपना पद छोड़ रहे हैं क्योंकि उनकी जान को खतरा है। 
 

Tags:    

Similar News