"NH-139 को फोरलेन बनाने की मांग को लेकर एकदिवसीय शांतिपूर्ण सड़क बंदी, चुनाव से पहले निर्माण कार्य शुरू करने की चेतावनी
औरंगाबाद (अम्बा) से लेकर पटना (खगौल) तक एनएच-139 को फोरलेन करने की मांग को लेकर एकदिवसीय शांतिपूर्ण सड़क बंदी का आयोजन किया गया। यह बंदी विभिन्न स्थानों पर पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से सफल रही;
बिहार। औरंगाबाद (अम्बा) से लेकर पटना (खगौल) तक एनएच-139 को फोरलेन करने की मांग को लेकर एकदिवसीय शांतिपूर्ण सड़क बंदी का आयोजन किया गया। यह बंदी विभिन्न स्थानों पर पूर्णतः शांतिपूर्ण ढंग से सफल रही। आमजन से लेकर विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों तक, सभी ने इस मांग को समर्थन दिया और एक स्वर में सरकार से जल्द कार्य शुरू करने की अपील की।
बंदी के दौरान लोगों ने स्पष्ट कहा कि, "हमारी एकमात्र मांग है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NH-139 को फोरलेन किया जाए। अगर ऐसा नहीं हुआ, तो इस रोड से जुड़े सभी पीड़ित लोग मिलकर चरणबद्ध आंदोलन करेंगे और सरकार पर हर तरह से दबाव बनाएंगे।"
बंदी स्थल:
अम्बा, भरथौली, जियादीपुर, हनुमान बीघा, शंकरपुर, महथु, देवकली, ओबरा, कारामोड़, सदीपुर, जिनोरिया, भखरुआ मोड़ (दाउदनगर), शमशेरनगर, कलेर, बेलसार सहित दर्जनों स्थानों पर बंदी प्रभावी रही।
इस अभियान में विभिन्न राजनीतिक दलों, सामाजिक संगठनों और स्थानीय नागरिकों ने मिलकर भाग लिया। सभी का एक ही संदेश था – "जनता अब सिर्फ वादे नहीं, कार्रवाई चाहती है।"
यदि आगामी विधानसभा चुनाव से पहले NH-139 पर फोरलेन निर्माण कार्य शुरू नहीं होता, तो जनांदोलन को और तेज किया जाएगा। इस बार आंदोलन केवल सड़क पर नहीं, बल्कि सरकार की नींद उड़ाने तक जारी रहेगा।
जनहित से जुड़ी यह मांग अब सिर्फ एक क्षेत्रीय जरूरत नहीं, बल्कि एक जनआंदोलन का रूप ले चुकी है। सरकार को जनता की इस आवाज को नजरअंदाज करना भारी पड़ सकता है।