बिहार चुनाव से पहले नीतीश सरकार का बड़ा तोहफा, बेरोजगार युवाओं के लिए 12 लाख.......

बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है , वैसे-वैसे बिहार सरकार युवाओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है । एसे में मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल कैबिनेट की तरफ से युवा आयोग का गठन किया गया । जिसको लेकर जमकर राजनीति चल रही है;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-07-08 12:21 GMT

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आता जा रहा है , वैसे-वैसे बिहार सरकार युवाओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है । एसे में मंगलवार को बिहार मंत्रिमंडल कैबिनेट की तरफ से युवा आयोग का गठन किया गया । जिसको लेकर जमकर राजनीति चल रही है।

ऐसे में जनता दल यूनाइटेड कोटे से मंत्री विजय चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जहन में युवाओं के लिए बहुत कुछ करने की लालसा जाग रही थी और आज उसी को अंजाम देते हुए बिहार मंत्रिमंडल कैबिनेट ने युवा आयोग का गठन किया।

बिहार में लगातार युवाओं को लुभाने के लिए नौकरीयों की झड़ी लगा दी गई । ऐसा कोई भी हफ्ता नहीं है , जब बिहार के बेरोजगार युवाओं को सरकारी नौकरी और रोजगार देने के अभियान के अंतर्गत नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है।‌ हमारा जो युवाओं को नौकरी देने के लिए 10 लाख का लक्ष्य था वह कब का पूरा हो गया ।‌

इस सरकार के कार्यकाल पूरा होने तक बेरोजगार युवाओं के लिए 12 लाख सरकारी नौकरी , 38 लाख रोजगार सरकार दे रही है । इसके अलावा भी युवाओं को कौन सी परेशानियां है उन्हें क्या दिखाते आ रहे हैं इन सभी चीजों के ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार ने युवा आयोग का गठन कर दिया है ताकि भविष्य में उन्हें किसी भी तरह की कोई भी परेशानी ना हो ।‌

Full View

Tags:    

Similar News