कांग्रेस ने शिक्षा व्यवस्था को लेकर उठाए सवाल

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कॉलेजों में फर्जी फैकल्टी का आरोप लगाते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं;

By :  Deshbandhu
Update: 2025-06-27 07:20 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राजधानी भोपाल के बरकतउल्ला विश्वविद्यालय के कॉलेजों में फर्जी फैकल्टी का आरोप लगाते हुए शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं।

सिंघार ने एक्स पोस्ट में कहा, ''नर्सिंग घोटाले से कोई सबक नहीं लिया गया, अब बरकतउल्ला यूनिवर्सिटी (बीयू ) के कॉलेजों में फर्जी फैकल्टी का खुलासा! न आवेदन, न नियुक्ति, न दस्तावेज, फिर भी 'शिक्षक' पढ़ा रहे हैं! छात्रों का भविष्य दांव पर है, और भ्रष्टाचार अपने चरम पर।''

उन्होंने आरोप लगाया कि मध्यप्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को भारतीय जनता पार्टी सरकार ने मज़ाक बना दिया है। फर्जीवाड़ा और छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ अब आम बात हो गई है। हर विभाग में भ्रष्टाचार भाजपा सरकार की असली पहचान है।

दरअसल कल कुछ फैकल्टी सदस्यों ने विश्वविद्यालय पहुंच कर आरोप लगाया कि कुछ कॉलेज उनके नाम का दुरुपयोग कर रहे हैं। इसके बाद ये पूरा मामला सामने आया। कई फैकल्टी के नाम एक से ज्यादा कॉलेज में दर्ज हैं, इस पर फैकल्टी सदस्य कॉलेजों पर आरोप लगा रहे थे।


Full View

Tags:    

Similar News