भाजपा सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चला रही है : सौरभ भारद्वाज

आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार द्वारा पुराने वाहनों को जब्त करने और कृत्रिम बारिश कराने के फैसले को गलत बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है;

Update: 2025-07-01 17:15 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) ने भाजपा सरकार द्वारा पुराने वाहनों को जब्त करने और कृत्रिम बारिश कराने के फैसले को गलत बताते हुए कड़ी आपत्ति जताई है। 'आप' के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भाजपा को सरकार चलाना नहीं आता है। ये लोग सरकार नहीं, फुलेरा की पंचायत चला रहे हैं।

उन्होंने कहा कि यदि पुराने वाहनों को सड़कों से हटाना है, तो क्या इसके लिए कोई और तरीका नहीं मिला? पेट्रोल पंपों पर लड़ाई-झगड़ा और हंगामा मचाओगे? क्या सरकार इस तरह से काम करती है? पेट्रोल पंपों पर कर्मचारी और ग्राहक के बीच लड़ाई-झगड़ा होगा। पेट्रोल पंप मालिकों की एसोसिएशन कह रही है कि यह नीति अव्यवहारिक है। सरकार ने सड़कों के गड्ढे भरने का सिर्फ दिखावा किया। छोटे गड्ढे तो भर दिए, लेकिन बड़े गड्ढों को छोड़ दिया। इनको काम नहीं, सिर्फ बहाने बनाने हैं। ये पांच साल सिर्फ बहाने बनाएंगे और केजरीवाल को गालियां देंगे।

अरविंद केजरीवाल की तारीफ करते हुए भारद्वाज ने कहा कि केजरीवाल ने हमेशा जनादेश का सम्मान किया, उन्होंने कभी शीला दीक्षित सरकार का बहाना नहीं बनाया।

सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली सरकार के कृत्रिम वर्षा (आर्टिफिशियल रेन) कराने के फैसले पर सवाल उठाया। उन्होंने पूछा कि यह किस तरह के अफसर हैं, जिन्होंने तय किया कि मानसून के दौरान दिल्ली में कृत्रिम वर्षा का पायलट प्रोजेक्ट किया जाएगा, जबकि दिल्ली में पहले से ही बारिश हो रही है। फुलेरा की पंचायत के लोग भी इस तरह का अव्यवहारिक फैसला नहीं लेंगे। ईश्वर भाजपा के लोगों को सद्बुद्धि दे। जो अफसर रोजाना काम में अडंगा डालते थे, वे ऐसी फाइलों को कैसे मंजूरी दे रहे हैं। आम आदमी पार्टी जब सरकार में आएगी, तब इन सभी मामलों की जांच कराई जाएगी।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता सिर्फ 'आप' पर सवाल उठाती रहेंगी। पांच साल बाद वह यही कहेंगी कि पिछली सरकार में अरविंद केजरीवाल ने ऐसा किया, इसलिए कुछ नहीं हो पाया। जब 'आप' ने शीला दीक्षित के खिलाफ चुनाव लड़ा और सरकार बनाई, तब कभी यह बहाना नहीं बनाया कि शीला दीक्षित ने ऐसा किया, इसलिए काम नहीं हो रहा। 'आप' ने हमेशा कहा कि हमें जिस स्थिति में जनादेश मिला, उसका सम्मान करते हुए हम जनता के लिए काम करेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News