72 देशों के राजनायिक लेकर आयेंगे वी के सिंह

विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह 72 देशों के राजनायिकों के साथ शनिवार को यहां आयेंगे;

Update: 2018-12-14 16:28 GMT

प्रयागराज। विश्व के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक समागम कुंभ मेले की तैयारियों का जायजा लेने विदेश राज्य मंत्री वी के सिंह 72 देशों के राजनायिकों के साथ शनिवार को यहां आयेंगे। 

आधिकारिक सूत्रों ने आज बताया कि श्री सिंह 72 देशों के राजनायिकों के साथ सुबह बम्हरौली हवाई अड्डा पहुंचेंगे जहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह उनका स्वागत करेंगे।

इसके अलावा राजनायिकों का एकलव्य चौराहा से लेकर बालसन चौराहा तक अनूठे तरीके से स्वागत किया जायेगा जहां 20 स्कूलों के करीब सात हजार बच्चे फूलों की बारिश करेंगे। 

उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आमंत्रण पर ये राजनयिक कुंभ की तैयारियों को देखने आ रहे हैं। सरकार की मंशा है कि, राजनयिक कुंभ नगरी की सुखद यादें और अनुभव लेकर लौटें। जिससे वह अपने देशवासियों को भी कुम्भ मेले में आने का संदेश दें।

जिलाधिकारी सुहास एल.वाई. ने बताया कि विदेश राज्य मंत्री वी.के.सिंह राजनयिकों को विशेष विमान से लेकर दिल्ली से प्रयागराज आयेंगे। संगम में कुंभ की तैयारियों को देखने के साथ ही राजनयिक विश्व के सबसे बड़े धार्मिक मेले के आयोजन के लिए बन रहे पान्टूल पुल, टेंट सिटी आदि का भी अवलोकन करेंगे।

मेहमानों को अक्षयवट और लेटे हनुमान का दर्शन भी कराया जायेगा। विदेशी राजनायिक गंगा किनारे अरैल में विदेशी पर्यटकों के ठहरने के लिए एक नयी दुनिया का आकार ले रही वीआईपी टेंट सिटी भी देखेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News