नेता प्रतिपक्ष ने रामरतन चतुर्वेदी के निधन पर दुःख व्यक्त किया

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामरतन चतुर्वेदी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है;

Update: 2017-10-02 15:33 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक रामरतन चतुर्वेदी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

सिंह ने कहा कि दिवंगत चतुर्वेदी कांग्रेस के निष्ठावान और प्रभावशाली नेता थे। उन्होंने जीवनपर्यन्त कांग्रेस को मजबूत बनाने और जनहित के मुद्दे पर समर्पित होकर कार्य किया। उनके निधन से कांग्रेस पार्टी को जो क्षति हुई है, उसकी पूर्ति संभव नहीं है। नेता प्रतिपक्ष ने दिवंगत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति देने की ईश्वर से प्रार्थना की है।
 

Tags:    

Similar News