बिहार एसआईआर मामले में सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई, होगा बड़ा फैसला

बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है;

Update: 2025-09-15 08:43 GMT

बिहार एसआईआर मामले में सुनवाई

नई दिल्ली। बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई जारी है।

जैसा आप जानते है बिहार में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर की प्रक्रिया को लेकर बवाल थमा भी नहीं था और अब चुनाव आयोग कि एसआईआर की प्रक्रिया पूरे देश में लागू करने की तैयारी में है। इसके लिए चुनाव आयोग के ज़रिए राज्यो को पत्र भी जारी कर दिया गया था और इस प्रक्रिया का पूरा शेड़यूल भी सामने आ गया था।

चुनाव आयोग ने सुप्रीम कोर्ट में बताया कि उसने बिहार को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों को मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी SIR के लिए प्रारंभिक कदम उठाने के लिए पत्र जारी किया था। राष्ट्रव्यापी SIR के लिए 1 जून, 2026 की तारीख तय की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News