बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति गंभीर : मेहता
बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो गयी है और प्रशासन लोगों को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है;
समस्तीपुर। बिहार के पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता ने नीतीश सरकार पर आरोप लगाते हुए आज कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति गंभीर हो गयी है और प्रशासन लोगों को सुरक्षा देने में विफल साबित हो रही है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक श्री मेहता ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समस्तीपुर समेत राज्य के अन्य जिलों में अपराधियों का तांडव जारी है लेकिन प्रशासन लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने ताजपुर में पुलिस गोलीकांड और लाठीचार्ज की घटना की निंदा करते हुए कहा कि बिहार की पुलिस अपराधियों पर कार्रवाई करने की बजाय निर्दोष और निहत्थे लोगो पर गोलियां बरसा रही है।
पूर्व मंत्री ने कहा कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर मे पुलिस गोलीकांड और लाठीचार्ज की घटना से साबित हो गया है कि नीतीश सरकार मे पुलिस निरंकुश हो गई है। उन्होंने कहा कि समस्तीपुर जिले के ताजपुर मे अपराधियों द्वारा दो दिनों के दौरान छात्रा मोनिका का अपहरण और दवा व्यवसायी जर्नादन ठाकुर की हत्या किये जाने के मामले में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली है। उन्होंने सरकार से पुलिस फायरिंग में मारे गए जितेन्द्र भंडारी के परिजन को 20 लाख एवं घायलों को 10-10 लाख रूपये मुआवजा देने और दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की है।